Search This Blog

Saturday, 22 June 2019

ias story

 

खुद से पढ़ाई पर नहीं खर्चा 1 रुपया, जानें- कैसे ये शख्स बना IAS ऑफिसर

मिलिए इस IAS से, कभी गरीबी की वजह से छोड़ना चाहता था पढ़ाई...

वरुण बरनवाल (फोटो: फेसबुक)वरुण बरनवाल (फोटो: फेसबुक)
04 अगस्त 2018, अपडेटेड 14:02 IST
जिस शख्स का हम जिक्र कर रहे हैं उनकी कहानी कुछ पुरानी है, लेकिन आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे किया गया संघर्ष हर युवा में कुछ कर गुजरने का जोश भर देगा. हम बात कर रहे हैं IAS ऑफिसर वरुण बरनवाल की, जो कभी साइकिल के पंक्चर की दुकान में काम करते थे. जानिए- पैसों की कमी, बिना किसी सुविधा के कैसे ये शख्स बना सबके लिए मिसाल.
वरुण महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर बोइसार के रहने वाले हैं, जिन्होंने 2013 में हुई यूपीएससी की परीक्षा में 32वां स्थान हासिल किया. इनकी कहानी आम कहानी जैसी नहीं है. वरुण की जिंदगी में उनकी मां, दोस्त और रिश्तेदारों का अहम रोल है.
कभी गरीबी में बनाना पड़ा था साइकिल का पंक्चर

No comments:

Post a Comment

OFFER