सीखिए Management Secrets मुंबई के डब्बावालों से | Vilas Shinde | Hindi Motivational Video
मुंबई डब्बावाला में प्रत्येक डब्बावाला उसका एक अहम् हिस्सा है। ऐसा ही एक हिस्सा हैं विलास शिंदे। 2000 में मुंबई डब्बावाला का हिस्सा बनें विलास आज स्वयं को बहुत किस्मत वाला मानते हैं। समय की अहमियत सीखकर प्रत्येक टिफिन को उसकी उचित जगह पहुँचाना ही इनकी पगार है। अपने काम के प्रति सद्भावना और समय की पाबन्दी ही इनकी असल सफलता है। बहुत सी बड़ी कंपनी को जो अवार्ड्स नहीं मिले वो आज डब्बावाला को मिलें हैं। डब्बावाला की प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह वीडियो।
No comments:
Post a Comment