IAS अफसर की पत्नी जो अरुणाचल में बच्चों को पढ़ाकर सुधार रही हैं रिजल्ट
ईटानगर से लगभग 100 किमी दूर, एक दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर अरुणाचल प्रदेश
के ऊपरी हिस्से मेंएक अपर सुबनसिरी जिला है. यहां चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़
पूरे जिले को खूबसूरती की मिसालबनाते हैं. इस जिले में हजारों परिवार रहते हैं, जिनमें
कई आदिवासी परिवार भी शामिल हैं.रुही दानिश अशरफ पहली बार 2016 में इस
जिले में आई थीं. उसी दौरान उनके पति दानिश अशरफ एक IAS अधिकारी के तौर
पर यहां तैनात हुए थे. वह जब इलाके में घूमने निकलीं तो देखा कि जिले में पहले से तीन
स्कूल तो चल रहे थे लेकिन वहां स्टाफ कम था. इससे यहां पढ़ने वाले बच्चों के रिजल्ट पर
असर पड़ रहा था. Your story में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रूही को यहां के स्कूलों को
देखकर ख्याल आया कि उन्हें अब इंजीनियरिंग की एजुकेशन का सही इस्तेमाल करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment