आईएएस की कहानी ,
जिंदगी,
LIVE कहानी,
आईएएस की तैयारी,
सफलता की कहानियां,
प्रेरणादायक सफलता की कहानी,
Search This Blog
Friday, 28 June 2019
अपने Challenges को Face करना सीखो
अपने Challenges को Face करना सीखो
जीवन के संग्राम में केवल वह ही विजय होता है जो अपने जीवन के challenges को face करना जानता है|
आखिर जीवन की हर मुश्किलों को पार कर आगे कैसे बढ़ें? क्या आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं ?
रौशन नागर एक जीती जागती मिसाल हैं| रौशन नागर ने बचपन में ही एक हादसे में दोनों हाथ और पैर गँवा दिए| छोटी सी उम्र में इतने बड़े हादसे को पूरी हिम्मत के साथ झेला|
रौशन ने अपनी नयी ज़िन्दगी को स्वीकारा और एक नयी शुरुवात करी| मुसीबतें बहुत आईं पर डट कर लगे रहे| इस जीवन में भी कुछ हटकर करने की ताकत रखते रौशन ने अपने कन्धों पे पैन बाँध कर लिखना सीखा और बिना किसी मदद के सभी परीक्षाओं में 1st आए|
जीवन में कुछ कर जाने का जज़्बा लेके रौशन ने आगे बढ़ने का सोचा, disability के कारण सरकारी नौकरी का सपना तो टूट चूका था पर उन्होंने हिम्मत के साथ दूसरी नौकरी शुरू की जिसमें उन्हें अपनी disability के कारण कई दिक्कतें भी आईं| इसके बावजूद ना तो उनका होंसला टूटा ना हिम्मत, उन्होंने खुद का कार्य करने का सोचा और अपना institute शुरू किया|
आज रौशन कई लोगों को training व् सहायता प्रदान कर रहे हैं और अपने जीवन को सफलतापूर्ण जी रहे हैं|
लोग अपने जीवन में एक बार लिखना और काम करना सीखते हैं, रौशन ने 3 बार सीखा| रौशन ने ऐसी अवस्था में भी खुदको इतना सक्षम बनाया कि वह आज computer चला सकते हैं, लिख सकते हैं , office में किये जा रहे सभी कार्य कर सकते हैं|
No comments:
Post a Comment