Search This Blog

Friday, 28 June 2019

गाँव से निकल PARIS तक का सफर

गाँव से निकल PARIS तक का सफर | Renee Kujur | India's Very Own Rihanna




क्या खूबसूरती आपके रंग से मापी जाती है? क्या कला रंग होना आपको बदसूरत बदसुरत बनता है? ऐसे ही कुछ पूर्वाधारित सोच को चुनौती दे रही हैं छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गाँव से आयी रेने कुजूर आज भारतीय Rihanna के नाम से जानी जाती हैं| उनका गाँव से निकल Paris में हुए Fashion Week में चलने का सफर इतना आसान नहीं था| एक छोटे से गाँव से आना और काला रंग होने की वजह से इन्होंने काफी परेशानियां सही| बचपन से ही इन्हें modelling का बहुत शौक था पर घर की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी न होने की वजह से उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में काफी मेहनत करनी पड़ी| बचपन में एक बार इन्हें 'काली परी' बुला काफी मज़ाक उड़ाया गया| हमारे देश में अक्सर ख़ूबसूरती को गोरे रंग से मापा जाता है, पर इन्होंने उस पर सवाल उठाये और आज यह पुरे देश में भारतीय Rihanna के नाम से मशहूर हैं| आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से यह वेटर भी बनी और जगह जगह सेल्स-गर्ल का काम भी किया| लेकिन खुद पे विश्वास और मन में जोश लिए यह आगे बढ़ती रही और रातों रात एक Supermodel बन गयी| छत्तीसगढ़ से निकल Paris में rampwalk करने का सफर आसान नहीं था| देखिये कैसे किया इन्होंने अपने सपनों को पूरा इस जोश Talk में|

No comments:

Post a Comment

OFFER